[ad_1]
आज के वक्त में टाइम ट्रैवल, यानी समय यात्रा एक ऐसा विषय है जिसपर अक्सर चर्चा होती रहती है. आपने बहुत लोगों से सुना होगा कि ये सिर्फ अफवाह है, ये मुमकिन नहीं है, पर कई लोग किसी-किसी चीज का हवाला देकर टाइम ट्रैवल को हकीकत बताते रहते हैं. एक 400 साल पुरानी पेंटिंग (400 year old painting time travel) अक्सर वायरल होती रहती है, जिसे लेकर लोगों का दावा है कि या तो उसका पेंटर टाइम ट्रैवलर (Time traveller painting) था, या फिर उसने पेंटिंग में जिस बच्चे की फोटो बनाई, वो समय यात्री था.
मिरर की रिपोर्ट के अनुसार नीदरलैंड के पेंटर फर्डिनैंड बोल (Ferdinand Bol) ने 17वीं सदी में एक पेंटिंग बनाई थी, जो लंदन की नेशनल गैलरी में लगी है. इस पेंटिंग (Nike shoes in 400 year old painting) में एक बच्चा नजर आ रहा है, जिसके जूते में Nike कंपनी का लोगो बना है. इस फोटो को देखकर लोग टाइम ट्रैवल का दावा करते हैं. नाइक कंपनी 1964 में बनी थी. इसका जवाब आज भी लोगों को साफ नहीं पता है, कि जूते के ऊपर कंपनी का लोगो कैसे बना हो सकता है.
फोटो में बच्चे के जूते पर नाइक का लोगो बना हुआ है. (फोटो: National Gallery)
पेंटिंग में दिखी अनोखी चीज
इस पेंटिंग में एक 8 साल का बच्चा शराब का एक प्याला हाथ से पकड़कर खड़ा हुआ है. माना जाता है कि इस पेंटिंग को साल 1650 में बनाया गया था. द सन की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार फियोना फॉसेट नाम की एक 57 साल की महिला अपनी 23 साल की बेटी हॉली के साथ लंदन के म्यूजियम में गई थीं जहां उन्होंने इस पेंटिंग को देखा था. महिला ने सन से बात करते हुए कहा कि वो पेंटिंग को देख रही थी, तभी अचानक उसकी नजर बच्चे के जूते पर गई. उसने कहा- मैंने तुरंत ही जूते को देखकर बेटी से कहा कि क्या वो नाइक के ट्रेनर्स (जूते) पहना है?”
टाइम ट्रैवलर था बच्चा?
महिला ने कहा कि ये देखकर दोनों हंसने लगे और उन्हें लगा कि या तो पेंटर टाइम ट्रैवलर रहा होगा, या फिर वो बच्चा एक टाइम ट्रैवलर था. माना जाता है कि पेंटिंग में जो बच्चा मौजूद है, वो फ्रेड्रिक स्लूस्केन Frederick Sluysken है जो पेंटर फर्डिनैंड बोल की बीवी का कजिन है और एक अमीर वाइन मर्चेंट का बेटा है. उस वक्त नेशनल गैलरी की ओर से बयान में कहा गया था कि उन्हें इस बात की खुशी है कि म्यूजियम की पेंटिंग लोगों में इतनी ज्यादा फेमस है. क्या आपको इस पेंटिंग के बारे में जानकारी थी?
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 15:45 IST
[ad_2]
Source link