उपेन्द्र तिवारी / पंकज सिंह
म्योरपुर।स्थानीय विकास खंड की रासपहरी ग्राम पंचायत में स्थित श्रीराम पीजी कालेज परिसर में रविवार को विद्यार्थियों में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टेबलेट का वितरण किया गया।इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।टेबलेट वितरण करते हुए मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड़ ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार द्वारा विद्यर्थियों को बेहतर शिक्षण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टेबलेट का वितरण किया जा रहा है।आप सब इसका उपयोग शिक्षण कार्य के लिए कर अपना व देश का भविष्य बेहतर बनाये।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि प्रधान प्रतिनिधि रामदयाल प्रजापति ने कहा कि टैबलेट के माध्यम से अच्छी व गुणवत्तापरक शिक्षा ग्रहण कर स्वयं का परिवार, गांव व देश का नाम रोशन करे।प्राचार्य राजेंद्र यादव ने टैबलेट पाने वाले छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वह इसका इस्तेमाल शिक्षण कार्य के लिए कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि कॉलेज की ओर से जो भी सहयोग होगा वह करने के लिए तैयार हैं।इस दौरान आजाद, सुनील कुमार अग्रहरी, कमलेश मिश्रा, रिंकी देवी, विनोद कुमार समेत महाविद्यालय के सभी कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुदामा प्रजापति ने किया।