उपेंद्र तिवारी /राजेश तिवारी ( सँवाददाता)
कच न र वा ( सोनभद्र) – ओबरा वन प्रभाग के वन रेंज कोन के भालू कुदर् व बागे सोती बीट में वन भूमि पर अबैध कब्जा के साथ साथ अबैध खनन जोरों पर चल रहा है वहीं दूसरी ओर विभाग मूक दर्शक बन कर तमाशा देख रहा है जिसके संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा मा* मुख्यमंत्री जी के पोर्टल के साथ साथ संबंधित विभाग को समय समय पर अवगत कराया जा चुका है किन्तु विभाग द्वारा कोई भी प्रभावी कदम नहीँ उठाया जा सका व जाँच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है जिससे विभाग की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भालू कुदर् सेक्शन के धरन वा बॉर्डर पर वन माफियाओं द्वारा सेकड़ों एकड़ वन भूमि पर अबैध कब्जा कर लिया गया व अबैध खनन करने का सिलसिला अन वरत जारी है जहाँ माननीय मुख्यमंत्री जी की जीरो टॉलरेंस की नीति फ्लाप साबित हो रहा है। इस संबंध में एंटी करप्शन के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष चोपन राजेश तिवारी ने मांग किया है कि वन रेंज कोन के भालू कुदर् बीट के साथ साथ समस्त बीट की उच्च स्तरीय जाँच कराकर कब्जा मुक्त कराया जाय।