उपेन्द्र तिवारी
क्षेत्र पंचायत दुद्धी में सरकारी धन का बंदर बाट जोरों पर – सप्लायर से लेकर कर्मचारियों की कमीशन खोरी से विकास कर हो रहा अवरुद्ध दुद्धी सोनभद्र क्षेत्र पंचायत दुद्धी अंतर्गत इन दिनों सप्लायर एवं कर्मचारियों की कमीशन खोरी चरम की पर पराकाष्ठा पर पहुंच गई है लगभग ₹5 लाख रूपये की सूत्रों की माने तो कायाकल्प के नाम पर खंड विकास अधिकारी दुद्धी का सरकारी भवन छत मरम्मत एवं बाउंड्री निर्माण के नाम पर सरकारी धन का महज खाना पूर्ति निर्माण कार्य कराकर लाखों रुपए हेरा फेरी की जा रही है | जब विकासखंड परिसर निर्माण का यह आलम है तो कल्पना करें आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में क्षेत्र पंचायत द्वारा मानक की किस प्रकार धज्जियां उड़ाई जा रही होगी | निर्माण कार्य स्थल पर ना कोई जेई ना कोई एई चन्द मेठ एवं दलालों के सह पर सिंडिकेट के सहारे कार्य किया जा रहा है | सिंडिकेट के मास्टरमाइंड कतिपय कलमकार सप्लायर की भूमिका में तो जन प्रतिनिधि ठेकेदार की भूमिका में सरकार की मंशा को ताक पर रखकर पलीता लगा रहे हैं |एडिओ पंचायत को भी वस्तु स्थिति की पूर्ण जानकारी होने के बावजूद भी मनमाना रुकने का नाम नहीं ले रहा और सरकारी धन का निर्माण कार्य में दुरुपयोग किया जा रहा है | जिला पंचायत विकास अधिकारी सोनभद्र एवं जिलाधिकारी महोदय का ध्यानाकृष्ट कराते हुए क्षेत्र पंचायत के निर्माण कार्य की भौतिक सत्यापन कराए जाने की उच्च स्तरीय टीम से मांग किया है |