रविशंकर पाण्डेय
तीन दिवसीय अनुष्ठान के बाद हुई प्राण-प्रतिष्ठा
बभनी थाने में नवनिर्मित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में वृहस्पतिवार को हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डा यशवीर सिंह ने किया। साथ में क्षेत्र सह संगठन मंत्री आनंद ,उप जिलाधिकारी दुद्धी सुरेश चंद्र राय तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल रहे। पुलिस तथा ग्रामीणों के सहयोग से नव निर्मित हनुमान मंदिर में पवनसुत की प्राण प्रतिष्ठा तीन दिवसीय कार्यक्रम के बाद वृहस्पतिवार को संपन्न हो गया। हनुमानजी की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना करने के लिए लग गई। बभनी थाना परिसर में पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से स्थित भव्य हनुमान मंदिर का निर्माण कराया गया है। मंदिर निर्माण के बाद ग्रामीणों के तथा एस ओ सुरेशचंद्र द्विवेदी व उनके सहयोगियों के सहयोग से हनुमान जी की भव्य व सुंदर प्रतिमा की स्थापना की गई है। प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार को कलश पूजन ,वेदी पूजन के साथ शुरू हुआ था। इसके बाद तीन दिनों तक रामधुन, प्रवचन, माता का जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृहस्पतिवार को कार्यक्रम के समापन पर पंडितों ने हवन पूजन का कार्यक्रम कराया। हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के आचार्य बृजेश शुक्ल ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा,गांव का भ्रमण कराया गया। इसके बाद हवन पूजन आदि के बाद विसर्जन किया गया।इस मौके पर भरत यादव, अक्षय कुमार, प्रदीप सिंह, मंटू सिंह,अशोक सेन, कृष्ण गोपाल, रामप्रकाश पांडेय, अमरदेव, देवनारायण सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।