उपेन्द्र तिवारी
दुद्धी|रेनुकूट वन प्रभाग के बघाडू वन रेंज डूमरडीहा गांव धरिकार बस्ती से लगी 100 मीटर की दूरी पर सिंचाई विभाग द्वारा बनाई जा रही नहर के बीचो-बीच एक नीलगाय बुधवार की शाम मृत अवस्था में पड़ा मिला, जिसे देख आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया| ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थी कि यहां कोई जंगल भी नहीं है, और इतना बड़ा नीलगाय मृत अवस्था में आया कहां से ,वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना था कि नीलगाय के बाये पैर मे जलने का निशान है ,जिसे देख प्रतीत हो रहा है कि नीलगाय की मौत विद्युत करंट से हुई होगी जिसे लोगों द्वारा किसी अन्यत्र स्थान से लाकर नहर के बीच सुनसान स्थान पर फेंक दिया गया ,जिससे यह प्रतीत हो कि नीलगाय की मौत जंगल में किन्हीं कारणों से हुई | ग्रामीणों का कहना है कि कुछ अराजक तत्व धनौरा सहित डूमरडीहा में जंगली सुअर फसाने के लिए करंट का फंदा लगाते है। उसी में यह नीलगाय फंसी होगी और करंट लगने से इसकी मौत हो गयी | पर्यावरण प्रेमियों ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जिनके कारण नीलगाय की मौत हो गयी|