सूबे के मुख्यमंत्री ने गढ्ढा मुक्त प्रदेश बनाने का वादा किया था।लेकिन देखने मे गढ्ढा युक्त प्रदेश बनते जा रहा है। जिले का एक मात्र नगरपालिका रावटर्सगंज हैं ।यहां लगभग 10 वर्षो से बीजेपी का चेयरमैन है । चारो तरफ विकास का हल्ला किया जा रहा है लेकिन हकीकत यह है कि सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया हैं। जी हां हम बात कर रहे पुसौली गाँव की वार्ड नं0 2 जो पहले पुसौली ग्रामपंचायत के अंतर्गत आता था अब रावटर्सगंज नगरपालिका के विस्तार में नगरपालिका का वार्ड 02 है। पुसौली पोखरा से होकर गुजरने वाली सड़क कीचड़ युक्त हो गया हैं जिसपर आए दिन दोपहिया वाहन वाले गिरकर चुटील हो रहे है। सुबह सुबह बच्चे स्कूल जाने से घबराते है कि स्कूल कैसे जाए। कपड़े जूते गन्दे हो जाते है जिससे स्कूल में डांट मिलती हैं। पैदल चलने वालो को समझ नही आता कि किधर से चले। पुसौली के रहवासियों ने नगरपालिका चेयरमैन को ज्ञापन देकर सड़क बनाने की गुहार लगाए हैं । चेयरमैन तत्काल सड़क करवाए ताकि रहवासियों को समस्या से निजात मिले।