उपेंद्र तिवारी
दुद्धी |ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत दिघुल, टेढ़ा, निमियाडीह, बघाडू, नगवां, कनहर सिंचाई परियोजना अमवार सहित कई गांवों व सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ को जाने वाली मार्ग पर खजूरी गांव में स्थित रेलवे गेट नम्बर 60 को पिछले 1 वर्ष से बन्द कर दिया गया है | जिससे ग्रामीणों को भारी वाहन से सामानों को अपने घर व दुकानों तो ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है |आवाजाही के लिए बनाए गए रेलवे अंडर पास मार्ग में हल्की बारिश में भी पानी भर जाती है जिससे राजगीरों को खूब परेशानियों का सामना करना पड़ता है |सोमवार को आक्रोशित ग्राम प्रधान दिघुल जगत नारायण, विस्थापित नेता गम्भीरा प्रसाद, एहतेशामुद्दीन उर्फ गुड्डू, अलीमुद्दीन अंसारी, सहित दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए समस्या के समाधान की मांग की है इसके साथ ही समस्या का समाधान नही होने तक पूर्व की भाँति रेलवे गेट से आवागमन बहाल कराए जाने की मांग की है। ग्राम प्रधान दिघुल जगतनारायण ने बताया कि यह मार्ग कई गावों सहित अमवार डैम व सीमावर्ती राज्य को जानी वाली मार्ग है। जिससे दिन भर छोटे बड़े वाहनों, हजारों ग्रामीणों, स्कूल कालेज जाने वाले छात्र छात्राओं सहित अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है। साथ ही इन दिनों बोर्ड की परीक्षा में भी छात्र छात्राओं को आने जाने में समस्या हो रही है। साथ ही कई लोग गिर कर चोटिल भी हो चुके है। उन्होंने कहा कि रेलवे के उच्चाधिकारियों को लिखित पत्र के माध्यम से समस्या से अवगत कराया गया था। लेकिन इसका समाधान नही हो सका। ग्राम प्रधान दिघुल सहित ग्रामीणों ने समस्या के समाधान की मांग की है ।इसके साथ ही जनहित में समस्या का समाधान नही होने तक पूर्व की भाँति रेलवे गेट से आवागमन बहाल कराए जाने की मांग की है|