उपेंद्र तिवारी
दुद्धी|स्थानीय कस्बा के वार्ड नंबर 2 कब्रिस्तान के ठीक सामने शुक्ला भवन परिसर में वर्षों से मकान में रह रहे गौरव केसरवानी पेशे से ठीकेदार एवं सीमेंटेड ईट व्यवसायी के घर में हुई लाखों की चोरी हो गयी |ईट व्यवसायी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी व दो बेटों के साथ शुक्ला भवन के अंदर किराए पर वर्षो से रहते हैं 29 फरवरी की रात्रि में अपनी 38 वर्षीय पत्नी अनुराधा केसरवानी का ईलाज कराने इलाहाबाद पूरे परिवार संग गए थे, कि इसी दरमियान किसी ने मौका देखकर 3/4 मार्च की रात्रि में घर के बाहर दरवाजे में लगे ताला को तोड़कर घर में रखें जेवरात व नगदी सहित अन्य चीजों पर हाथ साफ कर चोरी की वारदात के बाद दरवाजे को बाहर से बंद कर फरार हो गया| पीड़िता अनुराधा देवी ने बताया कि वह अपने पति के साथ आज सोमवार की सुबह 4:00 बजे घर पहुंची तो देखा कि बाहर से ताला गायब है। और दरवाजे की कुंडी बाहर से लगी हुई है ,जिसे देख सभी परेशान हो गए और घर के अंदर जब जाकर देखा तो सभी सामान अस्त-व्यस्त बिखरे पड़े थे, वही बक्से एवं अलमारी में रखें सोने के मंगलसूत्र ,कान का झुमका व दो जोड़ा पायल एवं बिछिया सहित नगद को चोर चोरी कर फरार हो गए , पीड़िता के पति के द्वारा तुरंत डायल 112 पुलिस को घटना की जानकारी दी गई । थोड़ी देर बाद पहुंचे डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने चोरी की घटना का जायजा लिया और चोरी से बिखरे सभी सामानों एवं टूटे अलमारी व खुले हुए बक्से का वीडियोग्राफी किया और सुबह कोतवाली में जाकर घटना की सूचना लिखित रूप से देने की बात कही, जिस पर आज अनुराधा केसरवानी के द्वारा चोरी की घटना को लेकर लिखित रूप से दुद्धी कोतवाली को तहरीर दी गई ,तहरीर मिलते ही तुरंत कस्बा इंचार्ज राम अवध यादव ने चोरी के घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल एवम अग्रिम कार्यवाही में जुट गए। वहीं नगर में हो रहे बार-बार चोरी की घटना को लेकर नगरवासीयो मे चिंता, डर का माहौल देखा जा रहा है । नगर वासियों ने ऐसे चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों एवं उनके गिरोहो को जल्द से जल्द पुलिस के द्वारा पकड़े जाने की मांग किया है ।