शमशान घाट का भी होगा निर्माण,
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुदरी में नौ लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण होगा और कुदरी नदी के घाट पर दस लाख की लागत से शमशान घाट भी बनेगा।गुरुवार को बीजेपी जिलाध्यक्ष नंदलाल और ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड ने दो स्थानों पर निर्माण कार्य की नीव रखी और कहा कि सामुदायिक भवन के निर्माण से ग्रामीणों को शादी ब्याह,और अन्य पर्व त्योहार पर धूप आ बरसात से निजात मिलेगी। जिलाध्यक्ष ने कहा की गांव के विकास से ही देश का विकास होगा।वर्तमान बीजेपी सरकार ग्रामीणों के हर सुख दुःख का साथी है।अन्य सरकारों की तुलना की जाए तो शांति और अमन चैन से लोग रह रहे है ।गुंडा राज खत्म हो गया और लोग अपनी समस्या मुखर होकर बता रहे है।पीड़ित को न्याय मिल रहा है।उन्होंने आह्वान किया कि बच्चो के शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान दे।तो बचा आगे चल कर परिवार,समाज और देश के लिए काम करेगा। उन्होंने पी एच सी कुदरी का निरीक्षण किया और स्टाफ बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात की।साथ ही नियमित रूप से चिकित्सक को रहने और मरीजों के उचित सुविधा दिलाने की बात कही।अपने पैतृक गांव पहुंचने पर ग्रामीणों और प्रधान राम दास ने अध्यक्ष का स्वागत किया। मौके पर सुधीर कुमार, बाली सिंह,द्वारिका , गुलाब,पंकज, शिव रतन खरवार, जोखना,एगुर फूल,अनुरूध नारायण रौनियार, असर्फी आदि शामिल रहे।