-2014 से वन दरोगा के पद पर हुआ था चयन।
-वर्तमान समय मे घोरावल रेंज मे है तैनात।
गुरमा, सोनभद्र।वन दरोगा एसके दीक्षित शासन ने प्रमोशन देकर डिप्टी रेंजर बना दिए जाने से लोगो मे हर्ष व्याप्त है। श्री दीक्षित अपने कुशल व्यवहार एव अच्छे कार्यशैली के कारण आमजनमानस मे लोक प्रिय रहे है। पूर्व मे गुरमा रेंज में तैनाती के दौरान लगभग 40 लाख का राजस्व वसूल करने समेत बालू खनन माफियाओं पर कार्यवाही तथा डेढ़ सौ हेक्टेयर से ज्यादा वन भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई जो आज जंगल का रूप ले रही है पिछले आठ माह पूर्व इनका स्थानांतरण घोरावल रेंज में हो गया है। घोरावल रेंज मे तैनाती के दौरान डिप्टी रेंजर पद पर प्रमोशन मिलने की सूचना पर लोगों ने उन्हे शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। क्षेत्रीय लोगो ने बताया कि दीक्षित अपने व्यवहार और कार्य शैली से जनप्रिय अधिकारी है। वही डिप्टी रेंजर एसके दीक्षित ने बताया की बर्दी पहने का मुख्य मकश्द वन सम्पदा की माफियाओ से बचाना एंव जंगल मे पौधारोपण कर हरा भरा कर शुद्ध वातावरण करने के साथ वन्यजीव प्राणियो की रक्षा एंव संरक्षित करना मुख्य उदेश्य है। उन्होने लोगो से जंगल को बचाने, पौधारोपण कर हरियाली युक्त वातावरण तथा वन्य जीव को बचाने एंव उनको संरक्षित करने की अपील की है।