चोपन /गुड्डू मिश्रा /सोनभद्र
चोपन सोनभद्र स्थानीय नगर के रेलवे फुटबॉल मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 302 जोड़ों ने एक साथ जीने मरने की खाई कसम तो 2 मुस्लिम जोड़े ने निकाह कर एक दूजे के हुए । बता दे की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 29 फरवरी 2024 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 5 विकास खंडो चोपन, कोन, दुद्धी, बभनी एव म्योरपुर को मिलाकर कुल 320 जोड़ों का पंजीकृत किया गया था जिसमें कुछ जोड़े उपस्थित नहीं हो पाए जिसमें 302 हिंदू परिवार के विवाह संपन्न हुआ तो दुद्धी से आए दो मुस्लिम जोड़ों का निकाह पढ़ाया गया इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री संजीव गोड़़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यूपी से यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एव प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समाज के दलित पिछड़े लोगो को सामूहिक विवाह कर कर अतुलनीय एव सराहनीय कार्य किए हैं। वही सांसद पकौड़ी लाल कोल ने कहा कि एक बेटी की शादी करने में गरीब आदिवासी ,दलित भाई जमीन बेचकर शादी करते थे लेकिन मुख्यमंत्री योगी जी ने सामुहिक विबाह कराकर कितनो के कंधों से बोझ उतारकर मिशाल कायम किए हैं। इस अवसर पर चोपन ब्लाक प्रमुख लीलादेवी ,बीजेपी नेता संजीव त्रिपाठी ,चंद्रबली त्रिपाठी , मोहन कुशवाहा, समाज कल्याण अधिकारी सहित चोपन प्रशासन विवाह के साक्षी बने।दूर दूर से आए जोड़े एव उनके परिजनों से पूरा चोपन मेले के दृश्य में परिवर्तित हो गया था।