उपेंद्र तिवारी
विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीवनदायनी कनहर नदी व मालिया नदी से प्रतिदिन शाम ढलते ही दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टरों के द्वारा अवैध बालू का खनन व परिवहन लगातार जारी है उच्च अधिकारियों के द्वारा स्थानीय प्रशासन के ऊपर शिकंजा कसने पर बीती रात्रि थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने अपने हमराहियों के साथ रात्रि ग्रस्त के दौरान देवढी ग्राम पंचायत से सट्टे कनहर नदी से अवैध बालू का खनन करके परिवहन कर रहा है एक ट्रैक्टर को जाताजुआ पहाड़ी के पास से पकड़ा, जिस पर विधि संवत कार्रवाई की जा रही है।
थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने बताया कि इलाके में अवैध बालू का खनन व परिवहन को रोकने के लिए बीती रात्रि को अपने हमराहियों के साथ गस्त पर थे इसी बीच मुखबिर की सूचना पर ग्राम पंचायत जाताजुआ से सटे पहाड़ी की ओर से कनहर नदी से बालू का खनन करके परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को पकडा गया है मौके से ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा, उक्त ट्रैक्टर को रात्रि में ही थाने पर लाकर खड़ा किया गया है पकड़े गए बालू लदी ट्रैक्टर पर कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के साथ-साथ खनन विभाग व आरटीओ विभाग को सूचना दिया गया है ऐसे अवैध बालू खनन करने वालों पर शक्ति के साथ विधि सम्मत कार्रवाई तो की जाएगी साथ ही साथ किसी भी सूरत में बालू का अवैध खनन व परिवहन थाना क्षेत्र में नहीं होने दिया जाएगा।
वही ग्रामीणों की माने तो प्रतिदिन शाम ढलते ही कनहर नदी व मलिया नदी के किनारे बसा ग्राम पंचायत बरखोरहा, बैरखड,हरपुरा, धोरपा, जामपानी, देवढी, जाताजुआ,पतरीहा,जोरूखाण,घिवही, फुलवार, हरनाकछार के गांव में ट्रैक्टरों की तेज रफ्तार के साथ गड़गड़ाहट की आवाज पूरी रात होती रहती है जिसके कारण ग्रामीण को सोना दुश्वार हो गया है तथा रास्ते के किनारे बंधे मवेशियों को भी इन ट्रैक्टर ड्राइवर के द्वारा किसी अनहोनी की घटना ना हो जाए का डर सताता रहता है मना करने पर उक्त ट्रैक्टर ड्राइवर समेत बालू खनन में लिप्त लोग रात्रि में किसी की भी नहीं सुनते तथा दिन के उजाले में घरों पर आकर धामकी भी देते हैं कि रात्रि में गाड़ी को रोकने की कोशिश मत करना नहीं तो जान भी जा सकती इसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा कई बार स्थानीय प्रशासन समेत वन विभाग व उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है।