[ad_1]
जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर परिसर में 23 नवंबर को अनूठा हेल्थ कार्यक्रम रोशनी-2024 का आयोजन होगा। कार्यक्रम में हेल्थ एक्सपर्ट्स शुगर के साथ कई गंभीर बीमारियों की जानकारी देंगे। इसके साथ ही वृंदावन धाम के ध्रुव शर्मा और स्वर्णा द ब्रज कीपर भजनों की प्
.
कार्यक्रम के आयोजक निशा पारीक और डॉ. स्नेहलता भारद्वाज ने बताया- शाम 4 बजे से ठिकाना श्री गोविन्द देवजी परिसर में यह कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ. सुनील ढंड बढ़ती बीमारियों पर समाधान के साथ डायबिटीज व मेटाबॉलिज्म विशेषज्ञ बढ़ते डायबिटीज, प्री-डायबिटीज, फैटी लीवर, पेट के कैंसर के बारे में जानकारी देंगे।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन पिछले 10 सालों से जयपुर के विभिन्न स्थानों पर हर साल किया जा रहा है।
रोशनी कार्यक्रम के संस्थापक डॉ. ढंड ने बताया, कि आम आदमी को प्रकृति से जोड़कर हेल्दी ग्रीन जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही संस्कृति (योग, कला, पारंपरिक रिति-रिवाज पर्यावरण संरक्षण) और संस्कारों को अपनाकर स्वस्थ रहने की बता होगी। कार्यक्रम में जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, हवा महल विधायक स्वामी बाल मुकुंदाचार्य महाराज हाथोज धाम, योग गुरू ढ़ाका राम मौजूद रहेंगे।
[ad_2]
Source link