[ad_1]
मेहंदवास थाना पुलिस ने 26 चोरी के मास्टर माइंड नाबालिग बालक को निरुद्ध किया है।
मेहंदवास थाना पुलिस ने टोंक जिले के समीपवर्ती पांच जिलों की दो दर्जन से अधिक चोरी, लूट, नकबजनी का पर्दाफाश किया है। आरोपी को निरुद्ध कर उसके कब्जे से चुराई गई छह बाइक भी जब्त की हैं। 26 चोरियों में करीब छह चोरियां जिले की हैं तथा बाकी वारदात चार जिलो
.
पुलिस के अनुसार तीन नवंबर को परिवादी आरिफ खान निवासी सोनवा ने रिपोर्ट पेश की थी। उसमें बताया गया कि दो नवंबर की रात फरियादी के घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी विकास सांगवान ने लगातर हो रही लूट व नकबजनी की वारदातों की रोकथाम व उनके खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक ब्रजेन्द्र सिंह भाटी के निर्देशन में वृताधिकारी वृत्त टोंक राजेश विधार्थी के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना मेहन्दवास के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम में साइबर सेल ने अहम भूमिका निभाते हुए इसका पर्दाफाश करते हुए आज एक नाबालिग बालक को निरुद्ध किया। उसने 26 चोरी की वारदात करना कबूल किया है।
[ad_2]
Source link