[ad_1]
हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों का वर्क सस्पेंड।
कोटा के हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर आज वकीलों ने कार्य बहिष्कार रखा। अभिभाषक परिषद अध्यक्ष मनोज पुरी ने बताया कि हाईकोर्ट बेंच पर पहला हक कोटा का बनता है। क्योंकि क्षेत्रफल की दृष्टि से कोटा संभाग बड़ा है।हाईकोर्ट में कोटा की पेंडेंसी सबसे ज्यादा है
.
मनोज ने कहा कि एक तरफ सरकार की मंशा है हर व्यक्ति को त्वरित,सुलभ व सस्ता न्याय मिले। केंद्र सरकार की भी विकेंद्रीकरण की नीति है। हमारी मांग है कि कोटा में जल्द से जल्द हाईकोर्ट बेंच की स्थापना हो ताकि लोगों को त्वरित, सस्ता व सुलभ न्याय मिले।
कोटा में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग को लेकर अभिभाषक परिषद साल 2003 आंदोलन कर रही है। महीने के हर तीसरे शनिवार को न्यायिक कार्य स्थगित रखा जाता है। कई बार सड़कों पर प्रदर्शन किए, हड़तालें की, वकीलों पर मुकदमें दर्ज हुए। लेकिन सरकार ने हाई कोर्ट बेंच की मांग पूरी नहीं की।
[ad_2]
Source link