[ad_1]
राम मंदिर पर आतंकी हमले की धमकी के बाद चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की कड़ी नजर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के अयोध्या स्थित राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद यहां पहरा कड़ा कर दिया गया है। इसको लेकर रामनगरी की सुरक्षा सख्त की गई है। अयोध्या अभेद्य किले में बदल गई है। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से 16 नवंबर को हमले की धमकी दी गई थी।
अयोध्या के प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा घेरा सख्त कर दिया गया है। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे के साथ एटीएस, सीआरपीएफ, पीएसी के जवानों ने रूट मार्च कर लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। अयोध्या के प्रवेश द्वार से लेकर राम जन्मभूमि परिसर तक रुट मार्च किया गया।
#WATCH | Ayodhya, UP: IG Range, Ayodhya, Praveen Kumar says, “We are always alert for security and we are constantly vigilant about our precautionary points… whether it is airport or railway station or temple complex or surrounding area, we inspect the areas… all agencies… pic.twitter.com/QHRslOiq99
— ANI (@ANI) November 16, 2024
यह भी पढ़ेंः- अगले जनम मोहे बिटिया न कीजौ: 14 दिन और 17 लड़कियां, रहस्यमयी तरीके से लापता; बाजार…कोचिंग तो कोई खेत से गायब
एटीएस के साथ खुफिया एजेंसी भी अलर्ट पर…
रामनगरी के सभी प्रवेश द्वारों पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। सभी बैरियरों पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। रामनगरी में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की तलाशी हो रही है। बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और एटीएस के साथ खुफिया एजेंसी भी अलर्ट पर हैं।
[ad_2]
Source link