[ad_1]
अगस्त में दिल्ली से बादली के निकटवर्ती गांव गुभाना-माजरी के बीच डीटीसी की बस शुरू हुई थी। अब दिल्ली सरकार ने दिल्ली से वाया बादली होते हुए झज्जर तक डीटीसी की बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया है।
.
अब तक ये बसे बादली से लगभग 3 किलोमीटर दूर ढासा बॉर्डर तक आती हैं। अब शुक्रवार से डीटीसी बस सेवा झज्जर तक चलने लगेगी। बादली, झज्जर सहित पाहसौर, खेड़ी जट, जहांगीरपुर, कोट, बोड़ियां के लोग जल्द ही दिल्ली परिवहन निगम की बसों में सफर कर सकेंगे। शुक्रवार से बसें दिल्ली और झज्जर के बीच चलने की उम्मीद है।
लगभग 20 साल के बाद झज्जर-दिल्ली के बीच डीटीसी की बस सेवा शुरू हो रही है। इससे पूर्व 15 साल बाद गुभाना-माजरी गांव में डीटीसी की बस पहुंची थी। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने स्वयं वहां पर 4 अगस्त बस का आरंभ किया था। बस को हरी झंडी दिखाई थी।
शुक्रवार को एक बार फिर बादली में पहुंचकर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत बादली-झज्जर के लिए डीटीसी बसों चलाने का काम करेंगे। उम्मीद है कि शुक्रवार तक इन बसों की टाइमिंग भी फाइनल हो जाएगी।
[ad_2]
Source link