[ad_1]
ट्रेनों-विज्ञापनों के बाद अब रेलवे फिल्मों की शूटिंग से भी पैसे कमा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2024 के 10 महीनों में फिल्म व वेब सीरीज की शूटिंग के लिए लोकेशन किराये पर देकर 60.45 लाख रुपए की कमाई की है। उदयपुर सिटी स्टेशन व जिले के अन्य स्टे
.
4 सितंबर को चर्चित ट्रेवलॉग डॉक्यूमेंट्री रॉब एंड रॉलंस पैसेज टू इंडिया की शूटिंग हुई। इसमें मंदसौर-उदयपुर स्पेशल ट्रेन में मावली से उदयपुर तक शूटिंग हुई। कुछ हिस्से मावली जंक्शन व उदयपुर स्टेशन पर फिल्माए गए। इससे रेलवे को 2.16 लाख रुपए की कमाई हुई। कोविड के बाद 2021 से लेकर 2024 तक सर्वाधिक कमाई इसी साल हुई। पिछले साल 2023 में सिर्फ 6.56 लाख रुपए की ही कमाई हुई थी। शूटिंग से पर्यटन और रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ रही हैं।
2024 में जॉली एलएलबी-3, स्काईफोर्स-गद्दार और अपूर्वा की शूटिंग हुई
- 25 अप्रैल से 10 मई तक अजमेर में हिंदी फिल्म जॉली एलएलबी-3 की शूटिंग हुई। इससे 27.39 लाख रुपए कमाए।
- 28-29 जुलाई को जोधपुर के थैयत हमीरा स्टेशन व मालगाड़ी में स्काईफोर्स की शूटिंग से 18.17 लाख कमाए।
- 14 सितंबर को हिंदी सीरीज गद्दार की जोधपुर डिवीजन पर विशेष ट्रेन के साथ शूटिंग हुई थी। इसमें 12.72 लाख मिले।
- बीते सालों में अलग-अलग स्टेशनों पर साइलेंस 2- द नाइट आउल मर्डर्स, वेब सीरीज सिक्स सस्पेक्ट्स, फियर, अपूर्वा, वेब सीरीज वीर, भाग मिल्खा भाग, चलो दिल्ली, डेढ़ इश्किया, सुपर 30 सहित कई दक्षिण भारतीय एवं वेब सीरीजों की शूटिंग हो चुकी है।
उदयपुर सिटी स्टेशन पर एक दिन का चार्ज 50 हजार
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर, अजमेर और जोधपुर स्टेशन पर एक दिन शूटिंग का 1 लाख रुपए चार्ज है। इनके अलावा उदयपुर स्टेशन समेत सभी स्टेशनों पर शूटिंग के 50 हजार रुपए चार्ज है। स्पेशल ट्रेन और इंजन का शूटिंग में उपयोग करना हो तो एक दिन का चार्ज 4.74 लाख रुपए है। एसी कोच, सिक्योरिटी राशि और जीएसटी के साथ यह शुल्क और बढ़ जाता है।
[ad_2]
Source link