[ad_1]
मप्र सरकार लगातार निवेश आकर्षित करने पर काम कर रही है। अभी 7 दिसंबर को नर्मदापुरम में होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारी चल रही है। इसके बाद शहडोल संभाग में भी कॉन्क्लेव होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नीमच में भी एक उद्योगों से जुड़ा का
.
अगले साल 7 -8 फरवरी को मप्र में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, भोपाल होगी। 7 दिसंबर को नर्मदापुरम में कॉन्क्लेव के बाद 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री गुजरात के अहमदाबाद जाकर मप्र में निवेश की संभावनाओं पर वहां के उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। इसमें मप्र में निवेश के क्षेत्रों जैसे माइनिंग, पर्यटन, खाद्य प्रसंस्करण, ऊर्जा, आईटी आदि पर प्रेजेंटेशन होंगे। डॉ. यादव 24 से 27 नवंबर तक यूके और 27 से 30 नवंबर तक जर्मनी जाकर निवेश आकर्षित करने पर चर्चा करेंगे।
7 दिसंबर को नर्मदापुरम संभाग में होने वाली समिट में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश पर फोकस होगा। पिछले साल नर्मदापुरम में रिन्युएबल एनर्जी पार्क को मंजूरी मिल चुकी है। 227 एकड़ में बन रहे पार्क का क्षेत्र 441 एकड़ करने का प्रस्ताव भी है। इस पार्क में 3,300 करोड़ रुपए का निवेश होगा।
कोयला खदानों से समृद्ध शहडोल संभाग में अभी तक कोई भी बड़े उद्योग नहीं हैं। निवेश बढ़ाने के लिए क्षेत्र में नए औद्योगिक क्षेत्र की घोषणा हो सकती है। इस आयोजन में माइनिंग सेक्टर पर भी विशेष फोकस होगा। आदिवासी बाहुल्य वाले इस इलाके में मोटे अनाज सहित खाद्य प्रसंस्करण की भी बहुत संभावनाएं हैं।
[ad_2]
Source link