[ad_1]
पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
हिसार में चिडोद गांव में खेत में पानी की नाली को लेकर बीते दिन चचेरे भाइयों में विवाद हो गया। झगड़े में जयपाल ने अपने चचेरे भाई वेदपाल के सिर में लठ मार दिया। गंभीर रूप से घायल वेद पाल को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान
.
पुलिस ने शाम 5 बजे हिसार के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा कर परिवार वालों को सौंप दिया। वही मृतक के भाई के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। आजाद नगर थाना पुलिस को दी शिकायत में अजमेर सिंह ने बताया कि मैं चिडोद गांव का रहने वाला है और हम दो भाई हैं। मेरे छोटे भाई का नाम वेदपाल है ।
मेरे चाचा का लड़का जयपाल है और वह खेत पड़ोसी है। मेरा सगा चाचा का नाम रतन सिंह है। जयपाल और रतन सिंह के साथ हमारे मामले अदालत में विचाराधीन है। रतन सिंह बार-बार जयपाल को हमारे खिलाफ भड़काता रहता है। रतन सिंह ,जयपाल और जयपाल की पत्नी ने हमारे साथ काफी दिन पहले हमारी पानी की नाली के बारे मे हमारे खेत मे झगड़ा किया था। जो इन्होंने हमारे खेत की पानी की नली को बंद कर दिया था।
नाली का नाक्का बंद करने को लेकर हुआ विवाद इस झगड़े को मुकदमा अब भी अदालत मे चल रहा है। करीब सात आठ महीने पहले जयपाल ने रतन सिंह के कहने से हमारे खेत की नहरी पानी की पक्की नाली का नाक्का बंद कर दिया था। इस बात की शिकायत हमने नहर विभाग के अधिकारियों को हिसार में दी थी। जिस शिकायत की नियमानुसार सुनवाई के बाद उसका फैसला हमारे हक मे आ गया था और अधिकारियों के द्वारा जगपाल के द्वारा बंद किये गए हमारे नाक्का को 9 अक्टूबर को खुलवाया जाना था।
इस बारे में जयपाल को हमने 2 दिन पहले ही सूचना दे दी गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि आज नहर विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर नाका खुलवाने के लिये खेत में आए। तब मै और मेरा भाई वेदपाल व मेरी पत्नी तारवती और वेदपाल की पत्नी शारदा सभी मौके पर पहुंचे और जयपाल पहले से ही मौके पर था। रतन सिंह भी सूचना पाकर हमारे गांव चिडोद में मुंबई से आया हुआ था ।
जयपाल और रतन सिंह ने हमारे को नुकसान पहुंचाने की योजना पहले ही बना रखी थी। शनिवार को सुबह करीब 10 बजे नहर विभाग के अधिकारियों द्वारा हमारे को मौके पर बंद नाका को फैसले के अनुसार खोलने के लिये कहा। तब मेरी पत्नी और मेरे भाई वेदपाल की पत्नी नाके को खोलने लगी।
तब जयपाल ने इस बात का विरोध करते हुए कहा कि अगर किसी ने भी नाका खोला तो मै जान से मार दूंगा और इसी दौरान जयपाल ने अपने हाथ में लिया हुआ लकड़ी का मोगरा मेरे भाई वेदपाल के सिर मे मारा।वेदपाल गंभीर रूप से घायल हो गया उसे हिसार के नीचे अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार सुबह इलाज के दौरान वेदपाल की मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
[ad_2]
Source link