[ad_1]
बालाघाट में स्वतंत्रता, समानता, न्याय, और बंधुत्व के भाव को सीखने रविवार को जिले के समता सैनिक डॉ. अंबेडकर सामुदायिक भवन में जुटे।
.
दरअसल, 10 नवंबर रविवार को बालाघाट मुख्यालय में समता सैनिक दल का जिला स्तरीय अधिवेशन आयोजित किया गया। जो दोपहर 1 बजे से देर शाम तक चलता रहा। जिसमें समता सैनिकों को वक्ताओं ने समता सैनिक दल की स्थापना, उसके कार्य, दल का प्रमुख उद्देश्य, धम्म का प्रचार-प्रसार सहित अन्य विषयों की जानकारी दी।
वक्ताओं ने समाज में स्वतंत्रता, समानता, न्याय, बंधुत्व स्थापित करने, समाज संगठन का उत्थान करने सहित अन्य विषयों पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में मौजूद लोग।
प्रभारी शीलरत्न बंसोड़ ने बताया कि जिला स्तरीय अधिवेशन में समाज संगठन को मजबूत करने और मिलजुल कर सभी कार्य करने की बात अतिथियों ने कही। अधिवेशन में आगामी समय में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा बनाई है।
इस दौरान समता सैनिक दल भोपाल केन्द्रीय प्रशिक्षक कनिष्क बोधी, केन्द्रीय प्रशिक्षक किरण धम्मादित्य, मुख्य वक्ता सामाजिक चिंतक संदीप कोल्हाटकर, अधिवक्ता वीणा डोंगरे, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद घोड़ेश्वर, जिला अध्यक्ष भावेश हिरकने, प्रभारी शीलरत्न बंसोड़, नगर अध्यक्ष अर्पित मेश्राम सहित अन्य मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link