[ad_1]
पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने रविवार को झनकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मेघवाल समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है, लेकिन हार को लेकर घर बैठ जाना गलत है। लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ हूं। आप लोगों का जब भी कोई काम पड़ा, मैं छाती ठोककर हमेशा समाज के साथ खड़ा रहा हूं, फिर चाहे सामने कोई भी हो। इसमें
.
समाज को आपसी एकता के साथ संगठित होकर आगे बढ़ना चाहिए। लोढ़ा रविवार को सिरोही के पोसीतरा में झनकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मेघवाल समाज मगरा परगना की ओर से आयोजित बालिका शिक्षा प्रोत्साहन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कबीर दास के दोहे के माध्यम से कहा कि चिड़ी चोंच भर ले गई, नदी न घटयो नीर, दान दिए धन न घटे, कह गए दास कबीर …, सांई इतना दीजिए जामे कुंटुम्ब समाए, मैं भी भूखा न रहूं, साधु न भूखा जाएं…। कबीर दास के दोहे को भामाशाहों ने सार्थक किया है। भामाशाहों के सहयोग से ही कार्यक्रम सफल हुआ है। लोढ़ा ने कहा कि आपने परिवर्तन युवा संघर्ष समिति बनाई है, लेकिन परिवर्तन आपके तय करने से आएगा। सूरज रोशनी देने में कोई फर्क नहीं करता, चंद्रमा, वृक्ष, हवा कोई फर्क नहीं करता, जब कुदरत की बनाई हुई चीज कोई फर्क नहीं करती तो हम फर्क करने वाले कौन हैं। जिन पांच तत्वों से सभी मनुष्यों का शरीर बना है, उसमें कोई फर्क नहीं है। बदलाव की शुरुआत हमें स्वयं से करनी चाहिए। तभी हम कुछ परिवर्तन ला सकते हैं। एसटी, एससी के बच्चों को पहले हर परेशानी का सामना करना पड़ता है। गैर बराबरी, असमानता का हमने हमेशा विरोध किया है।
समाज में विभीषणों की कमी नहीं है। रावण भी विभीषण के कारण पराजित हुआ। समाज में भी अनेक विभीषण बैठे हैं, जो स्वयं के स्वार्थ के लिए समाज की बली चढ़ाने के लिए तैयार बैठे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के संविधान के खिलाफ नवंबर 1949 में आर्टिकल लिखा, बाबा साहब के पुतले जलाए यह बात हमें भूलनी नहीं चाहिए। अग्रिवीर जैसी योजना जो मानदेय पर चलती है यह सब लाकर आरक्षण को खत्म करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। ये लोग आरक्षण को खत्म करने की प्रक्रिया है, संविदा पर कोई भी कार्मिक को लगाते तो हैं तो आपको आरक्षण देने की जरूरत नहीं है।
ज्ञान ज्योति नि:शुल्क संस्थान उदयपुर के फांउडर इंजीनियर राहुल मेघवाल ने कहा कि अपने जीवन का लक्ष्य बनाकर काम करें। हम उदयपुर में नि:शुल्क प्रशिक्षण देते हैं। बच्चे उसमें भाग ले सकते हैं। अभी सिरोही जिले के 217 युवक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का हम प्रशिक्षण दे रहे हैं ताकि समाज के बच्चे अपनी प्रतिभा के माध्यम से आगे बढ़ सकें। समाज के प्रत्येक बालक बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए ताकि वे आगे बढ़कर अपने क्षेत्र और समाज का नाम रोशन कर सकें।
इन विद्यार्थियों को किया सम्मानित 10वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर छात्र गोविंद कुमार पुत्र चुनाराम, बदाराम पुत्र धनाराम, भवयेश पुत्र कालूराम, पिस्ता कुमार पुत्री दलाराम, विद्यांश पांचाल पुत्र अशोक कुमार, प्रवीण कुमार पुत्र डायालाल, श्रीपाल पुत्र मीठालाल, अंजली कुमारी पुत्री रमेश कुमार, पायल कुमारी पुत्री देवाराम, संजय कुमार पुत्र देवाराम और 12वीं छात्र कल्पेश कुमार पुत्र गुलाराम, राकेश कुमार पुत्र मफतलाल, रवि कुमार पुत्र कालूराम, अरविंद कुमार पुत्र मोहनलाल, पायल कुमारी पुत्री कांतिलाल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में संत शक्ति नाथ ने भी आशीर्वचन दिए। कार्यक्रम को जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, प्रधान हंसुमख कुमार, मेघवाल समाज 22 गांव परगना जिला अध्यक्ष वीराराम परलाई, पीईईओ जैसाराम भाटी, विकास अधिकारी मंछाराम, कालूराम नायब तहसीलदार, शंकरलाल नायब तहसीलदार, रीतिक मेघवाल एनएसयूआई ने भी संबोधित किया। इस दौरान अध्यक्ष शांतिलाल बामणिया, प्रमोद मेघवाल, रमेश मेघवाल, दिनेश कुमार, भीमाराम, भेकाराम, छोगाराम, नारायण लाल, देवाराम मेघवाल, गणेशलाल, मुकेश कुमार, बाबाजी, चीनाजी, जुझाराम सहित अन्य समाज के लोग उपस्थित थे।
[ad_2]
Source link