[ad_1]
पायलट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन से नियमित अभ्यास उड़ान के दौरान कागारौल में आकर गिरे मिग-29 विमान के पायलट विंग कमांडर मनीष मिश्रा फिलहाल कोई विमान नहीं उड़ा सकेंगे। इस हादसे के बाद पहले उच्चस्तरीय जांच की रिपोर्ट आने और फिर तकनीकी एवं साइक्लोजिकल जांचों से उन्हें गुजरना होगा।
रिटायर्ड स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह के मुताबिक अलग-अलग जांच एजेंसियों की रिपोर्ट आने में भी समय लगेगा, वहीं हादसे के बाद ट्रॉमा से निकलने में भी पायलट को वक्त लगेगा। ऐसे में विंग कमांडर मनीष मिश्रा को लगभग एक साल तक किसी विमान को उड़ाने की इजाजत नहीं मिल पाएगी। इस तरह के हादसों के बाद पायलट 8 से 12 महीने तक कई जांच कमेटियों के सवालों में ही घिरा रहा है। कई चरणों के साइक्लोजिकल टेस्ट के बाद ही उन्हें विमान उड़ाने की इजाजत दी जाएगी।
ये भी पढ़ें – UP: शादी के आठ माह बाद पता चली पत्नी की ये बुरी आदत, इंजीनियर पति ने उठाया ऐसा कदम…सन्न रह गया परिवार
[ad_2]
Source link