[ad_1]
वारदात में शामिल एक नाबालिग के विरुद्ध बाल न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया। बाद में नाबालिग का मामला भी हस्तांतरित होकर जिला सेशन न्यायालय में आ गया। राज्य सरकार की तरफ से पैरवी करते हुए लोक अभियोजक भारत भूषण शर्मा व पीड़ित पक्ष की और से पैरवी कर रहे
.
प्रेम प्रसंग में आड़े आने पर बहू सोनू कुल्हरि ने ही अपने ससुर आरडी एजेंट सुभाषचंद्र की हत्या करवाई थी। सोनू से पूछताछ में कहा था कि उसके ससुर ने उस पर बंदिशें लगा रखी थी। घर से बाहर नहीं निकलने देता था। बिसाऊ आना जाना भी बंद करवा दिया। सोनू के गांव के ही सुनील से अवैध संबंध थे। इसलिए ससुर को रास्ते से हटाने के लिए सोनू ने सुनील को अपने साथ किया। इसके बाद 14 जुलाई की रात सुनील ने अपने अन्य साथियों गांव के ही दीपेंद्र, वारिसपुरा के प्रदीप व एक बाल अपचारी के साथ मिलकर सुभाष की हत्या कर दी। पुलिस ने पुत्रवधू सोनू, सुनील, दीपेंद्र को उसी समय गिरफ्तार कर लिया था और एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया। जबकि वारिसपुरा निवासी प्रदीप को बाद में गिरफ्तार किया। नीलीबत्ती लगी गाड़ी में डालकर ले गए थे : आरोपी 14 जुलाई की रात करीब साढ़े 10 बजे प्रदीप की एक नीली बत्ती लगी सफेद टवेरा गाड़ी से ढाणी बस स्टैंड पहुंचे। वहां से घर जाते वक्त बीच रास्ते से सुभाष का अपहरण किया। मारपीट की तथा गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद हत्या को रोड एक्सीडेंट का रूप देने के लिए शव को सड़क किनारे डाल गए थे। पहले भी तीन बार मारने का किया था प्रयास : पुत्रवधु ने अपने ससुर सुभाष को तीन बार पहले भी मारने का प्रयास किया था। लेकिन नाकाम रही थी। उसने एक बार अमरस में नींद की गोलियां देकर मारने का प्रयास किया था। लेकिन सुभाष बच गया। आरोपी सोनू बिसाऊ के एक निजी अस्पताल में एएनएम थी।
सुभाष के दो बेटे हैं। सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को कुल्हरियों की ढाणी बस स्टैंड पर पटक गए। आरोपी सुभाष से आरडी के एक लाख रुपए भी छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कुल्हरियों की ढाणी निवासी पुत्रवधू सोनू पत्नी विकास कुमार, सुनील कुमार पुत्र सुभाषचंद्र, दीपेंद्र कुमार उर्फ मिकू पुत्र सुरेश कुमार तथा वारिसपुरा निवासी प्रदीप कुमार पुत्र सुभाषचंद्र के विरुद्ध न्यायालय में चालान पेश किया। न्यायाधीश ने चारों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 20-20 हजार का जुर्माना लगाया।
भास्कर न्यूज | झुंझुनूं डाकघर बचत अभिकर्ता की हत्या के आठ साल पुराने मामले में जिला एवं सेशन न्यायाधीश दीपा गुर्जर ने चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा दी है। साथ ही प्रत्येक पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। आरोपियों में मृतक की पुत्रवधु भी शामिल हैं। कुल्हरियों की ढाणी निवासी सोनू पत्नी विकास कुमार, सुनील कुमार पुत्र सुभाषचंद्र, दीपेंद्र कुमार उर्फ मिकू पुत्र सुरेश कुमार तथा वारिसपुरा निवासी प्रदीप कुमार पुत्र सुभाषचंद्र को यह सजा सुनाई। मामले के अनुसार 15 जुलाई 2016 को कुल्हरियों की ढाणी के सोहनलाल जाट ने बिसाऊ थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसका चचेरा भाई सुभाषचंद्र डाकघर में अल्पबचत अभिकर्ता था। रोज सुबह 11 बजे बिसाऊ जाता था और दिन में घर-घर जाकर आरडी के पैसे एकत्रित कर रात्रि को साढ़े दस बजे घर आता था। 14 जुलाई को सुभाष बस से उतरकर घर आ रहा था। रास्ते में श्रीराम के घर के पास नीली बत्ती लगी एक गाड़ी खड़ी थी। उसमें से उतरे दो व्यक्तियों ने सुभाष को पकड़ लिया और जबरन गाड़ी में डाल लिया। इसके बाद सुभाष से मारपीट की और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
[ad_2]
Source link