[ad_1]
एयरपोर्ट पर कैट-2 सिस्टम के लिए गुरुवार को हवाई ट्रायल किया गया।
राजा भोज एयरपोर्ट पर अब 350 मीटर विजिबिलिटी में भी फ्लाइट लैंडिंग हो सकेगी। अभी न्यूनतम 550 मीटर विजिबिलिटी पर ही लैंडिंग हो पाती हैं। खराब मौसम के कारण विजिबिलिटी जैसे ही 550 मीटर से कम होती है, फ्लाइट्स लैंड नहीं हो पातीं। गुरुवार को कम विजिबिलिटी
.
नए सिस्टम से सेफ्टी बढ़ेगी एडवांस कैटेगरी के कैट-2 आईएलएस सिस्टम के शुरू होते ही जहां नेविगेशन फेसिलिटी इंप्रूव हो सकेगी, वहीं फ्लाइट ऑपरेशन्स के दौरान सेफ्टी भी बढ़ेगी। कम विजिबिलिटी की कंडीशन होने पर फ्लाइट्स की सुरक्षित लैंडिंग आसान होगी।
प्रदेश में पहली बार राजा भोज एयरपोर्ट पर जो सिस्टम इंस्टॉल किया गया है, वह प्रदेश के अन्य किसी एयरपोर्ट पर नहीं हैं। अभी खराब मौसम में फ्लाइट्स को जयपुर आदि अन्य एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ता है। लेकिन नए सिस्टम के संचालित होते ही यह समस्या दूर हो जाएगी।
रीवा से भोपाल के बीच 15 से चलेगी फ्लाइट
फ्लाय बिग एयरलाइंस द्वारा रीवा से भोपाल के लिए 15 नवंबर से शेड्यूल्ड फ्लाइट शुरू हो रही है। गुरुवार को इस फ्लाइट की बुकिंग खुलते ही अगले 10 दिन तक फुल हो गई। 19 सीटर एयरक्राफ्ट के जरिये इस फ्लाइट को फ्लाय बिग कंपनी चलाएगी। कंपनी ने राजा भोज एयरपोर्ट पर इस फ्लाइट के लिए नाइट पार्किंग ली है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी का कहना है कि पहले ही दिन से इस फ्लाइट को अच्छा रिस्पाॅन्स मिलता दिख रहा है। इससे अन्य स्थानों के लिए भी फ्लाइट्स मिलने की उम्मीद बढ़ रही है।
इस तरह चलेगी फ्लाइट
- प्रति सोमवार: यह फ्लाइट प्रति सोमवार दोपहर 12:20 बजे रीवा से रवाना होगी और 2:25 बजे आकर एयरक्राफ्ट की नाइट पार्किंग भोपाल में रहेगी।
- प्रति मंगल, बुध व गुरु: सुबह 8 बजे भोपाल से रवाना होकर 10:05 बजे रीवा पहुंचेगी।
- प्रति शुक्रवार: भोपाल से सुबह 8:00 बजे रवाना होकर सुबह 10 बजे रीवा पहुंचेगी। (अभी एक ओर से किराया करीब 1300 रुपए लग रहा है।)
[ad_2]
Source link