[ad_1]
भास्कर न्यूज | अजमेर दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आने-जाने में पीड़ितों की परेशानियों को खत्म करने के लिए डीआईजी अजमेर रेंज ओमप्रकाश ने वीडियो कॉलिंग से परिवादियों की सुनवाई करने की नई व्यवस्था शुरू की है। परिवादी संबंधित पुलिस थाने, सीओ ऑफिस में
.
डीआईजी ओमप्रकाश ने बताया कि परिवादियों की सहूलियत के लिए ई-सुनवाई की व्यवस्था शुरू की गई है। इस नई सुविधा के तहत ऐसे परिवादी जो दूर-दराज के क्षेत्रों में निवास करते हैं, बुजुर्ग हैं, महिलाएं हैं या किसी अन्य कारण से रेंज मुख्यालय आने में असमर्थ हैं उन्हें अब घर बैठे ही न्याय मिल सकेगा। इसके लिए वाट्सएप नंबर 8764853020 पर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जुड़ने की सुविधा प्रदान की गई है। डीआईजी ओम प्रकाश ने सोमवार को पत्रकारों को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ई-सुनवाई की सुविधा माह के प्रथम और अंतिम शुक्रवार को होगी, जिसमें डीआईजी जिले के पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक या वृत कार्यालय के अधिकारियों के माध्यम से परिवादियों की समस्याओं को सुनेंगे और नियमानुसार उनका निवारण सुनिश्चित करेंगे। थाना प्रभारी को नोटिस जारी होगा, स्पष्टीकरण मांगेंगे| हर दो महीने में आ रहे औसतन साढ़े तीन सौ परिवादी डीआईजी ओमप्रकाश के अनुसार जिस थाना क्षेत्र से ज्यादा शिकायतें आती हैं, वहां के थाना प्रभारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
पिछले दिनों अजमेर रेंज के सात थाना प्रभारियों को प्रकरणों को गंभीरता से नहीं लेने पर नोटिस जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि थाना स्तर पर समस्याओं का समाधान नहीं होने के कारण ही एसपी या आईजी ऑफिस में परिवादी पहुंचते हैं। महिला अत्याचार, चोरी व नकबजनी में कमी डीआईजी के बताया कि अजमेर रेंज में महिला अत्याचार के मामलों में गिरावट आई है, साथ ही चोरी एवं नकबजनी जैसी घटनाओं में भी कमी आई है। पुलिसिंग को और ज्यादा सख्त किया जा रहा है। इससे सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। पिछले दो महीने में वारदात का प्रतिशत कम हुआ है।
[ad_2]
Source link