[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
खाद्य विभाग की टीम त्योहारों को देखते हुए लगातार छापेमारी कर रही है। टीम ने गुरुवार को साकेतनगर के केशवनगर मोहल्ला में मां वैष्णो आयल ट्रेडर्स के गोदाम में छापेमारी की। सचलदल की प्रयोगशाला में रैपिड जांच में सरसों, सूरजमुखी और राइस ब्रान तेल के नमूने फेल मिले। इसमें मिलावट होने की आशंका पर टीम ने करीब 55 लाख रुपये का 32.5 टन तेल सीज कर दिया।
मां वैष्णो आयल ट्रेडर्स के यहां रनियां से सूरजमुखी और राइस ब्रान का तेल आता है। वहीं, मध्य प्रदेश से सरसों का तेल आता है। टैंकरों से तेल साकेतनगर गोदाम में लाकर यहां पर बोतलों में पैकिंग की जाती है। बाद में दुकानों में आपूर्ति होती है। खाद्य विभाग को तेल में मिलावट होने की सूचना दी गई थी। सचलदल प्रयोगशाला ने अलग-अलग तेल के नमूने की रैपिड जांच की, तो मिलावट का पता चला। तेल में किसकी मिलावट है, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। टीन ने सरसों, सूरजमुखी, राइस ब्रान तेल के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। वहीं, मौके पर करीब 1207000 रुपये का 8.5 टन सरसों तेल, 1782000 रुपये का 13.5 टन सूरजमुखी का तेल और करीब 1302000 रुपये का 10.5 टन राइस ब्रान तेल सीज कर दिया।
शिकायत मिलने पर टीम जांच करने के लिए गोदाम पहुंची थी। करीब 55 लाख रुपये का 32.5 टन तेल सीज किया गया है। जांच के लिए सैंपल लैब भेज दिए गए हैं। तेल में क्या मिलाया गया, ये रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। – संजय प्रताप सिंह, सहायक खाद्य एवं औषधि प्रशासन
[ad_2]
Source link