[ad_1]
::परेशानी:: –परिवहन विभाग और बस ऑपरेटरों की वार्ता विफल –विभाग ने दो जरूरी दस्तावेज जमा
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। एक सप्ताह से बंद 300 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कराने के लिए सोमवार को परिवहन विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई बस ऑपरेटरों की वार्ता विफल हो गई। परिवहन विभाग ने बस ऑपरेटरों को दो जरूरी दस्तावेज (टेबल-1 और टेबल-2) जमा कराने के लिए कहा है। इन दस्तावेजों को जमा कराने के लिए बस ऑपरेटरों ने मोहलत मांगी और बसों का दोबारा संचालन शुरू करने से पहले भुगतान किए जाने की मांग रखी है। दिल्ली परिवहन विभाग ने बीते फरवरी माह में इन बसों का संचालन शुरू कराया था। बस ऑपरेटरों को फरवरी से अभी तक भुगतान नहीं किया गया है और अब परिवहन विभाग पर उनका करीब 75 करोड़ रुपये बकाया है। इस वजह से बस ऑपरेटरों ने ड्राइवरों और अन्य सहायक स्टाफ की आपूर्ति करने वाली फर्मों का भुगतान रोक दिया है। करीब दो महीने से वेतन न मिलने के कारण इन बसों के ड्राइवरों ने 16 अक्तूबर से काम बंद कर दिया है। एक साथ तकरीबन 30 रूटों की 300 बसों का संचालन बंद होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
[ad_2]
Source link