[ad_1]
जिला पुलिस ने अक्टूबर 2023 से जिले में “ऑपरेशन पवित्र” की शुरुआत की है। जिसका उद्देश्य असामाजिक तत्वों और आदतन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है। इस अभियान के तहत शांति बनाए रखने के लिए CRPC और BNS के प्रावधानों के तहत इन अपराधियों को बाउंड ओव
.
सख्त कार्रवाई और बाउंड ओवर
बाउंड ओवर अवधि के दौरान यदि ये अपराधी दोबारा शांति भंग करते हैं। तो उनके खिलाफ धारा 122 सीआरपीसी और 141 बीएनएसएस के तहत प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। अपराधियों से बांड राशि भरवाई जा रही है, और राशि ना भरने पर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
पुलिस ने इस अभियान के तहत आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है। एसपी के निर्देशन में थाना प्रभारी मंशाराम वगेन ने असामाजिक तत्वों का रिकॉर्ड चेक कर उन्हें बाउंड ओवर किया। इस क्रम में प्रदीप सिरसाट नामक एक बदमाश को 25 हजार रुपए की राशि से एक वर्ष के लिए बाउंड ओवर किया गया था।
हाल ही में प्रदीप सिरसाट ने बाउंड ओवर की अवधि में फिर से मारपीट का अपराध किया। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की। 25 हजार रुपए की जमानत की राशि वसूलने के लिए उसके खिलाफ धारा-141 BNS के तहत कार्रवाई कर SDM कार्यालय पानसेमल में पेश किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऑपरेशन पवित्र के तहत अब तक 314 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिसमें कुल 20 लाख 10 हजार की राशि वसूली गई है। इसके अलावा 16 बदमाशों को जेल भी भेजा गया है। जिससे जिले में सामान्य जनजीवन में सुधार और सुरक्षा की भावना बढ़ी है।
[ad_2]
Source link