[ad_1]
हरियाणा के पलवल जिले में दो स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घायलों की शिकायतों पर आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
.
गांव रामगढ़ लौट रहा था
हसनपुर थाना प्रभारी संजीव के अनुसार, रामगढ़ गांव निवासी धनीराम ने दी शिकायत में कहा कि उसका बेटा नरेंद्र रात्रि करीब आठ बजे ड्यूटी से अपने गांव रामगढ़ बाइक से रोजाना की तरफ लौट कर आ रहा था। उसी दौरान लीखी-डराना मोड़ के पास सामने से आ रही जेसीबी मशीन का चालक जेसीबी को तेज रफ्तार से चलाता हुआ आया और नरेंद्र की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे नरेंद्र के हाथ, पैरों में फ्रैंक्चर हो गया।
जेसीबी चालक मौके से फरार
वहीं बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद जेसीबी का चालक अपनी जेसीबी को मौके से लेकर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करा दिया। हसनपुर थाना पुलिस ने घायल युवक के पिता की शिकायत पर जेसीबी के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ऑटो ने बाइक को मारी टक्कर
वहीं उटावड थाना प्रभारी धर्मेंद्र के अनुसार उटावड़ गांव निवासी आजाद ने दी शिकायत में कहा कि वह और उसका चचेरा भाई समीम बाइक पर दुकान से अपने घर जा रहे थे, लेकिन जब उनकी बाइक होडल-नूंह रोड पर सरकारी चेम्बर के पास पहुंची, तभी तेज गति से आते एक ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार वह और उसका चचेरा भाई समीम सडक पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद ऑटो चालक अपने ऑटो को मौके पर छोड़ कर भाग गया। दोनों को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link