[ad_1]
मुंबई. सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर स्टारर ‘देवरा पार्ट वन’ बॉक्स ऑफिस पर आज रिलीज हो गई है. इसमें सैफ विलेन बने हैं और जूनियर एनटीआर और जाह्नवी के साथ फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. हाल में वह एक इवेंट में शामिल हुए और फिल्ममेकर करोड़ जौहर के वायरल कमेंट ‘स्टार्स हिट की गारंटी नहीं दे सकते’ पर कमेंट किया. उन्होंने कहा कि करण ने फीस में कटौती करने के लिए यह कमेंट किया था. सैफ ने बताया कि मेकर्स, बड़े एक्टर्स की डिमांड पर एक मोटी रकम फीस के तौर पर देते हैं.
सैफ अली खान ने यह भी कहा कि बहुत ज्यादा फीस लेने वाले और काम न करने वाले सितारे इंडस्ट्री में लंबे समय तक नहीं टिक सकते. इंडिया टुडे द्वारा आयोजित कॉन्क्लेव में जब एंकर ने कहा कि करण जौहर ने कहा था कि कैसे सेलेब्स एक फिल्म के लिए 40 करोड़ रुपए लेते हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 3.5 करोड़ रुपये की गारंटी भी नहीं दे सकते, तो सैफ अली खान ने हंसते हुए प्रतिक्रिया दी.
सैफ अली खान ने कहा, “वह पे चेक में कटौती करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि मुझे इस पर अपनी खुद की एक यूनियन बनानी चाहिए. मुझे लगता है वह सही है, लेकिन जब हम मुझे पे चेक कम का मिलेगा, तो मैं भी परेशान हो सकता हूं.कोई पे चेक नहीं काटना चाहिए. देखिए, हमारी इंडस्ट्री की इकोनॉमिक्स ऐसी ही है. ऐसा ही होता है.”
सैफ अली खान ने कहा, “आप किसी स्टार के पास जाते हैं, कभी-कभी वे कहते हैं-‘अगर आप मुझे लेना चाहते हैं, तो इसकी कीमत यही होगी.’ और लोग इसके लिए पैमेंट करते हैं, तो कभी-कभी इकोनॉमिक्स गलत हो जाता है. लेकिन, भारतीय बिजनेसमैन हैं. इसलिए फिल्म इंडस्ट्री अपने आप में एक बिजनेस का फाइनेंस सेंटर है और लोग इस पर निशाना साधते हैं. लेकिन, करण जौहर अच्छे तरीके से जानते हैं. मैं बस मज़ाक कर रहा हूं.”
सैफ अली खान ने आगे कहा,”करण जौहर जिस बारे में बात कर रहे हैं, वह यह है कि लोग बहुत ज़्यादा पैसे लेते हैं और फिर भी काम पूरा नहीं करते, जो लंबे समय तक नहीं चल सकता. हम इतना ज्यादा पैसे नहीं लेते, हम मंदी से सुरक्षित हैं.” बता दें, सैफ ने देवराः पार्ट 1 के साथ तेलुगु डेब्यू किया है.
Tags: Karan johar, Saif ali khan, Special Project
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 09:05 IST
[ad_2]
Source link