[ad_1]
किसान ने कपास की फसल के बीच गांजे के पौधे लगा रखें थे।
नशें की खेती करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी किसान ने अपने खेत में कपास की फसल के साथ गांजे के पौधें लगा दिए थे। पुलिस ने खेत पर जाकर करीब 22 पौंधे जब्त किए हैं। जिनकी कीमत करीब 90 हजार रूपए आंकी गई है।
.
मामला जावर थाना क्षेत्र के ग्राम कोलगांव का है। टीआई जीपी वर्मा के मुताबिक, आरोपी सोहन पिता रणजीतसिंह राजपूत (36) के कपास लगे हुए खेत में से हरे पत्तीदार कलीदार छोटे बड़े कुल 22 नग गांजे के पौधे बरामद किए है। जिनका वजन 4 किलो 580 ग्राम और कीमत करीब 90 हजार रूपए हैं। आरोपी सोहन राजपूत के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया हैं।
[ad_2]
Source link