[ad_1]
अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर में नगर निगम की ओर से बुधवार को गदियाना स्थित बर्फखाना से श्यामतगंज गौटिया रोड तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान अस्थाई रूप से बनाई गई दुकानों व सड़क पर रेता-मोरंग डालकर किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलने से हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान विरोध के सुर उठे लेकिन अधिकारियों की सख्ती के आगे किसी की नहीं चली।
उप नगर आयुक्त संगीता कुमारी के नेतृत्व में बुधवार को दोपहर बाद प्रवर्तन दल की टीम गदियाना पहुंची। यहां बर्फखाना के पास से अतिक्रमण हटवाना शुरू किया गया। जिन दुकानदारों ने सड़क तक अस्थाई रूप से अतिक्रमण कर रखा था उनको तत्काल हटने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों को देखकर कुछ दुकानदारों ने खुद ही अपना सामान हटाना शुरू कर दिया। लेकिन कई ऐसे थे जोकि हटने को तैयार नहीं थे। जिस पर उप नगर आयुक्त संगीता कुमारी ने जेसीबी चलाने के निर्देश दिए। इससे अतिक्रमणकारियों में अफरातफरी मच गई।
जेसीबी से बांस की पाड़ से बनी दुकानों को तोड़कर फेंक दिया या। इसके साथ ही रोड पर रखे गए खोखे और सड़क पर पड़ी रेता-मोरंग को भी जेसीबी से हटा दिया गया। अधिकारियों की सख्ती देख सड़क पर खड़े ठेले इधर-उधर हो गए। इस मौके पर वार्ड पार्षद के पति छंगेलाल, नगर निगम से कर अधिकारी शिवपूजन, अनिल, राजस्व विभाग से विजय शुक्ला, प्रवर्तन दल के अजीम व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link