[ad_1]
अगर आपसे पूछा जाए कि दुबई क्यों फेमस है, तो आप यही कहेंगे कि बुर्ज खलीफा जैसी आलीशान इमारतों, बेहतर लाइफस्टाइल और कई अन्य खूबसूरत नजारों की वजह से यह मशहूर है. असलियत में भी ऐसा ही है. इसी कारण से हर साल दुनियाभर से लाखों लोग यहां घूमने आते हैं. लेकिन दुबई को खूबसूरत बनाने के पीछे भारत-पाकिस्तान से लेकर अन्य कई देशों के मजदूरों का हाथ भी है. इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है. भारत में तो यूपी-बिहार के ज्यादातर मजदूर अरब देशों में जाते हैं. लेकिन जो लोग इस शहर को खूबसूरत बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, कभी सोचा है कि उनकी लाइफ दुबई में कैसी होगी? दरअसल, इस चकाचौंध से दूर दुबई का एक अलग ही चेहरा सामने आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख कलेजा कांप उठेगा और आप यही कहेंगे कि इन्हें तो जानवरों की तरह रखा गया है.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को वेरीफाइड अकाउंट @the_construction_expert_ ने शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उस जगह को दिखाया गया है, जहां यूपी-बिहार समेत देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आए मजदूर रहते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़ा सा हॉल नजर आ रहा है, जो दूर तक फैला हुआ है. इस पूरे हॉल में एकदम पास-पास बेड लगाए गए हैं. बेड भी सिंगल नहीं हैं, बल्कि एक के ऊपर एक रखे गए हैं. यानी एक बेड के ठीक ऊपर दूसरा बेड लगा है. ज्यादातर बेड भरे हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन कुछ बेड खाली भी हैं. लोग इन बेडों पर ही सोते हैं. लेकिन हैरत की बात ये है कि ये जहां पर सो रहे हैं, उसकी छत देखने के बाद होश उड़ जाएगा. दरअसल, छत को टिन के शेड से बनाया गया है.
[ad_2]
Source link