[ad_1]
रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इस व्यवस्था से कन्फर्म टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। वहीं, अनारक्षित एवं वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को भी बेहतर ढंग से सफर करवाया जा सकेगा।
रेलवे स्टेशनों पर भी एयरपोर्ट की तरह टिकट देखकर ही प्रवेश मिलेगा। होली-दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के दौरान रेलगाड़ियों में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर रखते हुए आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों को अलग गेट से प्रवेश देने की योजना पर काम किया जा रहा है। वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को भी स्पेशल रेलगाड़ी से ही सफर करने की अनुमति मिल सकती है।
जानकारी के अनुसार, दिवाली और छठ के अवसर पर लाखों लोग नई दिल्ली एवं आनंद विहार स्टेशन से सफर करते हैं। इनमें एक तरफ जहां कन्फर्म टिकट वाले यात्री रहते हैं तो उनसे कई गुना अधिक यात्री बिना टिकट वाले होते हैं। गर्मियों में सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें रेलगाड़ियों के भीतर भीड़ के चलते आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को परेशान होते हुए दिखाया गया था।
कई बार बिना टिकट यात्रियों की भीड़ के चलते कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों का सीट पर बैठना भी मुश्किल हो जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर इस बार त्योहारों (25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक) के दौरान विशेष बंदोबस्त करने की तैयारी है। सूत्रों ने बताया कि हर साल यहां पर यात्रियों के लिए एक बड़ा पंडाल लगाया जाता था तो वहीं इस साल दो अलग-अलग पंडाल लगाने की योजना है।
वरिष्ठ अधिकारियों के पास सुझाव भेजा
रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इस व्यवस्था से कन्फर्म टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। वहीं, अनारक्षित एवं वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को भी बेहतर ढंग से सफर करवाया जा सकेगा। यह सुझाव वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है। उनकी स्वीकृति मिलने के बाद यह व्यवस्था लागू कर जी जाएगी। कन्फर्म टिकट देखने के बाद ही यात्री को रेलवे स्टेशन के भीतर प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, दूसरे गेट से अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों को प्रवेश मिलेगा।
[ad_2]
Source link