[ad_1]
नई दिल्ली: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर बनी है, जिसके कुछ कॉन्टेंट को लेकर एक समुदाय ने आपत्ति जताई है, जिसके चलते फिल्म समय पर रिलीज नहीं हो पाई. वे फिल्म ‘इमरजेंसी’ के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अब सेंसर बोर्ड से आस लगाते हुए कहा कि उन्हें इसकी रिलीज की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
कंगना रनौत ने ‘द बॉम्बे जर्नी विद मैशेबल इंडिया’ के एक एपिसोड में फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर इंडस्ट्री की चुप्पी पर निराशा जताई. उन्होंने कहा, ‘मैंने फिल्म बनाई, लेकिन मुझे फिल्म इंडस्ट्री से कोई स्पोर्ट नहीं मिला. मैंने दूसरे निर्माताओं के साथ मिलकर फिल्म प्रोड्यूस की है. रिलीज में देरी से सभी को नुकसान होगा. मुझे लगता है कि सेंसर बोर्ड को इस फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.’
अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े को सराहा
कंगना ने अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े की तारीफ की. एक्ट्रेस ने दोनों सितारों की तुलना फिल्म इंडस्ट्री के बाकी लोगों से करते हुए कहा कि वे जहरीले हैं. ‘ये लोग जो हैं बिल्कुल जहरीले हैं. लेकिन अनुपम जी, श्रेयस को देखिए. उनको आप बुलाएंगे तो वे विनम्रता से आएंगे. जो काबिले तारीफ फिल्में थीं, मैंने उनकी प्रशंसा की है, फिर वे चाहे किसी की भी हों.’
कंगना रनौत ने किया है ‘इमरजेंसी’ का निर्देशन
कंगना रनौत ने न सिर्फ ‘इमरजेंसी’ में अभिनय किया है, बल्कि इसका निर्देशन भी किया है. वे फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में दिखेंगी. फिल्म में अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े सहित कई कलाकार शामिल हैं. श्रेयस तलपड़े ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाई है, जबकि अनुपम खेर ने नेता जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभाई है. दिवंगत सतीश कौशिक भी पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम के रूप में दिखाई देंगे.
Tags: Kangana Ranaut
FIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 07:13 IST
[ad_2]
Source link