[ad_1]
हाउसिंग बोर्ड से 2 नंबर सेक्टर में रहने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुरभि गौड़ ने शुक्रवार को जारी महिला पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 2024 में प्रदेश में प्रथम रैंक हासिल की है। शाम 6 बजे जारी परिणाम में सुरभि के प्रथम रैंक हासिल करने पर परिजनों ने मिठाई से
.
सुरभि गौड़ 17 साल से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तौर पर सेवाएं दे रही हैं। वर्तमान में वह माजीवाला के आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत है। सुरभि ने बताया कि वह एमए, बीएड है। 17 साल से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तौर पर सेवाएं देने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी कर रही थी।
22 जून को आयोजित हुई महिला पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर उन्होंने घर पर ही तैयारी की। परीक्षा से पहले तीन माह तक ऑनलाइन क्लासेज ली और इसके बाद सेल्फ स्टडी की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को लेकर उनके पति संदीप गौड़, बच्चों व परिजनों का पूरा सहयोग रहा।
सुरभि एमए बीएड, 17 साल से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, दो बार रीट की परीक्षा भी दी
सुरभि ने बताया कि आंगनबाड़ी में नौकरी के साथ साथ उनके दो बच्चों की देखभाल के साथ पूरे घर का कामकाज भी संभालना पड़ता था। घर के काम के साथ साथ ही पढ़ाई जारी रखी। लगातार नियमित पढ़ाई करने की वजह से पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर पाई। इससे पहले उन्होंने दो बार रीट परीक्षा का भी एग्जाम दिया था। उन्होंने बताया कि पढ़ाई से नियमित जुड़ाव रखा।
पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा से एक माह पहले उन्होंने अपने पीहर ब्यावर में माता-पिता के पास रहकर पूरा रिविजन किया था। परिणाम घोषित होने के बाद जब उन्होंने अपने रोल नंबर पहले स्थान पर देखे तो एक बार विश्वास ही नहीं हुआ। इसके बाद उनके पति ने बताया कि वह स्टेट टॉपर बन गई हैं।
[ad_2]
Source link