[ad_1]
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक में आने वाले ससना कला गांव के हाई स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक की विदाई समारोह में स्कूल के छात्र फूट-फूट कर रोए। गांव के लोगों की आंखें भी नम थी और शिक्षक भी भावुक दिखे।
.
दरअसल मंगलवार को हाई स्कूल के शिक्षक रुद्रप्रकाश अवस्थी का कार्यकाल पूरा हो गया और वह रिटायर्ड हो गए। इस पर स्कूल प्रबंधन और गांव के लोगों ने एक विदाई समारोह आयोजित किया, जिसमें गीत संगीत का कार्यक्रम भी रखा गया।
विदाई समारोह कार्यक्रम में बुंदेली कलाकार ने जैसे ही गीत गाना शुरू किया लोग भावुक हो गए। गीत के बोल थे… दिल बहुत रो रहा है आपके गमन से, बता क्या करें हम भीगे इस नयन से।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शिक्षक को गांव से विदा करने सभी एकत्रित हुए, जिसमें गांव के लोग आसपास के क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण व्यक्ति और स्कूल की छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे। शिक्षक की विदाई शुरू हुई तो, मौजूद छात्र-छात्राएं फूट-फूट कर रोने लगी। शिक्षक ने बच्चों को ढांढस बंधाया और भावुक चेहरे के साथ वहां से विदाई ले ली।
शिक्षक अवस्थी पिछले 5 सालों से गांव के हाई स्कूल में पदस्थ थे। स्थानीय लोगों का यह कहना है कि अवस्थी जी शिक्षकीय कार्य के अलावा गांव के लोगों के हर समस्या के समाधान के लिए भी तत्पर रहते थे। स्कूल के बच्चों को अलग-अलग, नए-नए अंदाज से पढ़ाई कराते थे, ताकि उनका पढ़ाई के प्रति रुझान बना रहे।
[ad_2]
Source link