[ad_1]
पाली के एक युवक ने एक ऑनलाइन साइड से केटरिंग का सामान ऑर्डर किया इसके लिए उसने ऑनलाइन पेमेंट भी कर दिया लेकिन उसके बाद भी उसे सामान डिलेवर नहीं हुआ। युवक ने कॉल किए लेकिन आरोपी ने कॉल नहीं उठाए। ऐसे में उसने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पाली में
.
दरअसल पाली शहर के निकट हेमावास गांव में रहने वाले ओमाराम बंजारा ने एक ऑनलाइन साइड से केटरिंग सामान खरीदने के लिए 23 फरवरी 2024 को ऑर्डर किया। युवक ने वॉट्सअप पर उसे मैसेज कर एक बैंक एकाउंट नंबर ट्रांसफर किया। जिसमें ओमाराम ने 31 हजार रुपए ट्रांसफर किया गया। सामान की डिलेवरी तीन दिन में होनी थी लेकिन एक सप्ताह बाद भी सामान नहीं पहुंचा तो ओमाराम ने संबंधित मोबाइल नंबर पर मैसेज किए और कई कॉल किए लेकिन आगे से कोई रिप्लाई नहीं आया। ऐसे में उसने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पाली के समक्ष एडवोकेट सुनील विजयवर्गीय व नेहा जैन के जरिए ओमाराम ने न्यायालय में प्राथना पत्र पेश किया। न्यायालय के आदेश पर साइबर सैल पाली ने आरोपी का बैंक एकाउंट सीज करवाया और 2 जुलाई को ओमाराम के खाते में वापस 31 हजार रुपए ट्रांसफर हो गए। जो उससे आरोपी ने ठगे थे।
[ad_2]
Source link