[ad_1]
31 रुपए कम हुए कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम
एक जुलाई को तेल कंपनियों ने एक बार फिर एलपीजी सिलेंडर के दाम कम कर दिए है। इस बार तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में 31 रुपए की कमी कर दी है। इससे चाय, होटल, ढाबे और अन्य व्यवसाय से जुड़े दुकानदारों को राहत मिली है।
.
केंद्र सरकार बनने के बाद यह पहला अवसर है, जब कॉमर्शियल सिलेंडर 31 रुपए सस्ता हुआ है। सिलेंडर की यह कीमत आज 1 जुलाई से लागू हो गई, जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
पिछले माह जून में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1746.50 रुपए थी, अब नई कीमत के अनुसार आज से 1715 रुपए में यह सिलेंडर मिलेगा, इससे जिले में चल रहे विवाह समारोह में भी इन परिवारों को राहत मिलेगी। वहीं, होटल ढाबों पर भी खाना समेत अन्य खाद्य सामग्री भी सस्ती मिलेगी। होटल ढाबों आदि पर कॉमर्शियल सिलेंडर का उपयोग होता है। ऐसे में कीमत बढ़ने पर दुकानदार भी खाद्य सामग्री और भोजन आदि पर कीमत बढ़ाकर वसूल करता है, हालांकि तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया।
गौरतलब है कि, हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी की कीमत में संशोधन करती हैं। मई में इस इजाफे के बाद अब यानी 1 मई को दाम वृद्धि के बाद 2,428 रुपए हो गया है। जबकि 1 मई से पूर्व 2325 रुपए था। झालावाड सत्यम गैस एजेंसी से बात करने पर जानकारी मिली कि घरेलू सिलेंडर में कोई परिवर्तन नहीं हुआ, जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर में 31 की कमी की गई है।
[ad_2]
Source link