[ad_1]
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया लूट का आरोपी।
हरियाणा के हिसार में गांव कोथ कलां में 28 जून की रात एक ई रिक्शा चालक के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान गांव कोथ कलां निवासी सोमबीर उर्फ सोमा के रूप में हुई है। नारनौंद थाना पुलिस ने आरोपी के पास लूटे गए पै
.
मिर्चपुर पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर धोलू राम बताया कि जींद जिले के गांव अशरफगढ (धौडी) निवासी सतपाल के अनुसार उसके पास खुद की ई-रिक्शा है। वह जींद शहर में किराए पर चलाता है। 28 जून की रात करीब 8 बजे पटियाला चौक जीन्द पर सवारियों का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान एक करीब 35 वर्षीय युवक मेरे पास आया और मुझसे कहा कि उसको कोथ कलां गांव से गेहूं के कट्टे लेकर आने हैं।
उसने उसको मना कर दिया कि वह अपने घर जा रहा है। बाद में 300 रुपए किराए पर वह जाने को तैयार हो गया। गांव कोथ कलां पहुंचने के बाद युवक कहने लगा कि उसका घर गांव कोथ कलां से बडौदा रोड़ पर है। जब वे रात करीब 10 बजे आरोपी को लेकर बडौदा रोड पर नजदीक जूना वाला जोहड पर पहुंचा तो आरोपी ने मेरी ई- रिक्शा रुकवा ली। उसके बाद मेरा गला पकड़ लिया और मुझे से कहा कि तेरे पास जो कुछ भी है वह निकाल कर मुझे दे दे, नही तो मै तेरे को चाकू से जान से मार दुंगा।
[ad_2]
Source link