[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
कानपुर के महाराजपुर में रविवार को थाने पहुंचा पक्षों के बीच हुए विवाद का मामला हाइवोल्टेज ड्रामा में तब्दील हो गया। एक पक्ष के युवकों ने छेड़छाड़ के आरोपी को परिसर में ही पीटकर खुद सबक सिखाने की जिद की। पुलिस ने मना किया तो वह हाइवे पर लेट गया। पुलिस समझाकर लाई तो युवक खुद फंदा लगाकर जान देने पर आमादा हो गया। पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया तो मामला शांत हुआ।
महाराजपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में रविवार को दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष का फतेहपुर निवासी रिश्तेदार उनकी बेटी को गंदे संदेश भेजता है और छेड़छाड़ करता है। मामला थाने पहुंचा तो नाबालिग किशोरी के भाई थाने में आरोपी पर कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। किशोरी पक्ष का एक युवक आरोपी को थाने में ही पीटने के जिद करने लगा।
पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो वह हाइवे पर बीचो बीच जाकर लेट गया। लोगों ने वाहनों को रुकवाकर युवक को उठाया और थाने लेकर आ गए। हालांकि युवक ने खुद को फंदा लगाने की कोशिश की तो दारोगा ने दौड़कर युवक को समझाया। आरोपी पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देने पर युवक शांत हुआ। एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि नाबालिग के पक्ष के लोग थाने में मौजूद आरोपी युवक के साथ मारपीट करना चाह रहे थे। पुलिस ने रोका तो युवक हाईवे पर लेट गया। समझाकर उसको वापस थाने लाया गया। तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज गया है।
[ad_2]
Source link