[ad_1]
कांग्रेस कार्यालय में मीटिंग के दौरान हंगामा हुआ
कोटा के गुमानपुरा कांग्रेस कार्यालय पर रविवार को जिला प्रभारी की मौजूदगी में हंगामा हुआ। जिला प्रभारी इंद्र राज गुर्जर यहां पर संगठन को मजबूत बनाने को लेकर बैठक में चर्चा करने के लिए आए हुए थे। बैठक के दौरान ही कई कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में कोट
.
सभी कार्यकर्ताओं ने हार के जिम्मेदार लोगों को हटाने की मांग की। गुमानपुरा कांग्रेस कार्यालय पर प्रभारी इंद्र राज की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें कोटा से लोकसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार की हार को लेकर मंथन किया। कांग्रेस नेता विकास शर्मा ने बताया कि भीतर घात से कांग्रेस हारी है। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को अपनी जिम्मेदारी से नही भागना चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कार्यकारणी को भंग करने की मांग की।
वहीं एनएसयूआई जिला अध्यक्ष का काम संभाल रहे विशाल मेवाड़ा ने बैठक में पार्टी के हर वर्ग को बैठक में बुलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़ी हर इकाई को बैठक में बुलाकर उनके सुझाव लेने चाहिए। साथ ही उन्होंने जिला कार्यकारिणी को भंग करने की भी मांग की। अक्रोशित कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखी, जिसके चलते हंगामें की स्थिति बन गई। बाद में दूसरे कार्यकर्ताओं ने मामले को शांत करवाया। वहीं इंद्र राज गुर्जर ने कहा कि लोकसभा चुनावों में कड़ी मेहनत की, फिर भी परिणाम आशा के अनुरूप नही आने से उनमें रोष है। जिन्होंने पार्टी से बगावत की, उनके खिलाफ प्रदेश नेतृत्व कार्यवाही करेगा।
[ad_2]
Source link