[ad_1]
कैथल जिले के पूंडरी में एक निजी स्कूल में प्रधानाचार्या ने किशोरी से मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता किशोरी की मां की शिकायत पर जुवेनाइल एक्ट के तहत स्कूल प्रधानाचार्या के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में पहले कोई कार्रवाई नहीं हुई,
.
प्रधानाचार्या ने कही सबक सिखाने की बात
पूंडरी थाना में दी गई शिकायत में किशोरी की माता ने बताया कि वह इसी स्कूल में कार्यरत है। उसकी बेटी भी इसी स्कूल में पढ़ती है। महिला ने कहा कि 28 मार्च को स्कूल प्रधानाचार्या ने उसकी बेटी को शरारत करने पर अपने कार्यालय में बुलाया और बुरी तरह से मारपीट की। उसकी बेटी रोते हुए उसके पास और पिटाई की जानकारी दी। जब उसने प्रधानाचार्या से मारपीट का कारण पूछा तो उसने सबक सिखाने की बात कही।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने पहले पुलिस चौकी में शिकायत दी, लेकिन वहां पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब एसपी कार्यालय में शिकायत दी है। इस मामले के जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि पीड़ित किशोरी की मां ने प्रधानाचार्या के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दी है। मामले में आरोपी प्रधानाचार्या के खिलाफ जुवेनाइल एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले में आगामी जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link