[ad_1]
बिलारी में मरीजों से जानकारी लेती स्वास्थ्य विभाग की टीम
– फोटो : संवाद
विस्तार
सिहारी माला गांव में मंगलवार देर रात शादी समारोह में दावत खाने से 50 से ज्यादा बराती और घराती फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। इनमें से एक मरीज शोभा (14) की हालत में सुधार न होने पर बुधवार सुबह उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत में सुधार है।
सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने सिहारी माला गांव में पहुंचकर पीड़ितों से मिलकर हाल जाना। सीएचसी की ओर से गांव में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया है। दूसरी ओर खाद्य निरीक्षक ने भी गांव में जाकर खाद्य सामग्री के नमूने लिए हैं।
बिलारी थाना क्षेत्र के गांव सिहारी माला निवासी अमर सिंह की बेटी संगीता की बरात मंगलवार रात करीब नौ बजे संभल जिले अमावती गांव से आई थी। बरात में दूल्हा अंकित के साथ करीब 100 लोग शामिल थे। रात करीब 11 बजे से पहले बरातियों और इसके बाद घरातियों व अन्य मेहमानों ने खाना खाया।
खाना खाने के थोड़ी देर बाद ही कुछ लोगों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई। उन्हें उल्टी-दस्त होने लगे। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। सीएचसी अधीक्षक डाॅ. हरीश चंद्रा ने बताया कि शादी में खाना खाने से लोगों को फूड प्वाइजनिंग हुई है।
बिलारी के खाद्य निरीक्षक राजीव कुमार वर्मा को भी सिहारी माला गांव बुलवाया गया। उन्होंने दावत में बने काले रसगुल्ले, लौकी की लौज और पनीर की सब्जी के नमूने जांच के लिए भेजे। पीड़ितों ने बताया कि लौकी की लौज खाने से ज्यादातर लोगों की तबीयत खराब हुई है।
[ad_2]
Source link