[ad_1]
कांग्रेस हाईकमान की आज हरियाणा के नेताओं से दिल्ली में बड़ी बैठक होगी। इस बैठक में हरियाणा से 30 नेता शामिल होंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में हरियाणा की ओर से प्रद
.
पार्टी हाईकमान के साथ बैठक करते हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी व नेता।
लोकसभा चुनाव में भीतरघातियों की रिपोर्ट तैयार
कल कांग्रेस प्रदेश प्रभारी की ओर से हरियाणा के लोकसभा उम्मीदवारों से चर्चा की गई थी। इस चर्चा में लोकसभा चुनाव को लेकर फीडबैक दिया गया था। इस फीडबैक में सबसे नेगटिव रिपोर्ट भिवानी-महेंद्रगढ़, करनाल और हिसार को लेकर है। हालांकि हिसार में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई है मगर भीतरघातियों पर कांग्रेस सख्त फैसला ले सकती है। आगामी विधानसभा में पार्टी इनके टिकट काट सकती है। इसके अलावा पांच हारी लोकसभाओं में प्रत्याशियों के चयन से लेकर जीतने तक में पार्टी की क्या-क्या खामियां रही उस पर भी चर्चा हो सकती है।
हुड्डा और सैलजा रख सकते हैं अपनी बात
इस बैठक में सबकी नजरें हुड्डा और सैलजा पर टिकी हैं। दोनों अपनी-अपनी रिपोर्ट भी हाई कमान के सामने रखेंगे। सैलजा हुड्डा खेमे पर कमजोर प्रत्याशियों को उतारने, लोकसभा चुनाव की रणनीति में उनको नजरअंदाज करने, प्रदेश प्रभारी और प्रदेशाध्यक्ष पर पक्षपात करने और आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूत कैंडिडेट के चयन प्रक्रिया में शामिल करने जैसी बातें रख सकती हैं। वहीं भूपेंद्र हुड्डा लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को किस प्रकार बढ़त मिली, कांग्रेस के बढ़े वोट प्रतिशत और हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव में फ्री हैंड देने पर सरकार बनाने की बात हाई कमान के सामने रख सकते हैं।
बैठक में न बुलाने की खबरों के बीच बीरेंद्र सिंह दिल्ली रवाना
वहीं माना जा रहा है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह को भी 30 हरियाणा के संभावित नेताओं में शामिल कर लिया गया है जिनको बैठक में बुलाया गया है। इससे पहले सूचना आ रही थी कि बीरेंद्र सिंह को दिल्ली में नहीं बुलाया गया है। मगर उनके बेटे बृजेंद्र सिंह को फिलहाल इस मीटिंग में शामिल होने का निमंत्रण नहीं दिया गया है। बृजेंद्र सिंह उचाना में ही रहकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link