[ad_1]
तेजाब भरे टैंकर में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर दिल्ली हाईवे पर पर मंगलवार तड़के तेजाब भरे टैंकर को ओवरटेक करते वक्त लोहे के पाइप लदे ट्राला ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से बेकाबू हुए दोनों वाहन सड़क पर पलट गए। तेजाब रिसाव के चलते टैंकर में आग लग गई। हादसे की वजह से 16 किलोमीटर लंबा लगा जाम लग गया।
औरैया निवासी टैंकर चालक सत्यनारायण सोनभद्र के रेणुकूट से तेजाब भरा टैंकर लेकर औरैया के फफूंद स्थित पाता गेल प्लांट के लिए निकले थे। मंगलवार तड़के कानपुर दिल्ली हाईवे पर पनकी के पास पीछे से आ रहे लोहे के पाइप लदे ट्राला ने ओवरटेक करते वक्त टैंकर में टक्कर मार दी। इससे अनियंत्रित हुए दोनों वाहन हाईवे पर पलट गए। तेजाब का रिसाव की वजह से टैंकर में आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। हादसे की वजह से औरेया की ओर जाने वाला यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने हाइड्रा व क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करा यातायात बहाल कराया। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में घायल टैंकर चालक सत्यनारायण व ट्राला चालक विवेक यादव को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
[ad_2]
Source link