[ad_1]
सीहोर जिले में शुक्रवार की सुबह 2 घंटे में 107 एमएम यानी 4 इंच के करीब बारिश दर्ज की गई है। जिसके चलते शहर की नदी, नालों में भी जलधारा बह निकली है। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। जिले की सीवन नदी जो कर तक सूखी आज उसमें तेज जल बहाव है।
.
जानकारी के अनुसार नगरीय क्षेत्र सीहोर में आज सुबह जब लोग जागे तो काफी तेज बारिश होती हुई मिली। बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है। वहीं दूसरी ओर उप संचालक कृषि के के पांडे ने कहा है कि अच्छी बारिश हो जाने के बाद अब किसानों को बोवनी कर देनी चाहिए।
बोवनी का यह है लक्ष्य
जिले में पिछले साल धान का रकबा 46 हजार हैक्टेयर हजार था जो अब 40 हजार हैक्टेयर रह जाएगा। ज्वार 3.70 हजार हैक्टेयर से बढ़कर 4 हजार हैक्टेयर में बोई जाएगी। जबकि मक्का 15 हजार से बढ़कर 20 हजार, अरहर 436 से बढ़कर 500, उड़द 70 से बढ़कर 100, मूंग 111 से बढ़कर 200, सोयाबीन 336.491 से बढ़कर 340, मूंगफली 085 से बढ़कर 100 और तिल 012 से बढ़कर 050 हो जाएगी।
कब-कब आया मानसून
सीहोर जिले में वर्ष 2013 में 10 जून, 2014 में 7 जुलाई, 2015 में 22 जून, 2016 में 21 जून, 2017 में 26 जून, 2018 में 27 जून, 2019 में एक जुलाई, 2020 में 16 जून, 2021 में 13 जून, 2022 में 20 जून और 2023 में 25 जून को दस्तक दी थी।
[ad_2]
Source link