[ad_1]
रतलाम के कालूखेड़ा में शासकीय कॉलेज में बुधवार सुबह एक मानसिक युवक ने हंगामा मचाया। सुबह कॉलेज खुलते ही अचानक से युवक कॉलेज में घुस गया और पहली मंजिल पर चढ़ गया। युवक ने अपने शरीर के ऊपर के कपड़े भी खोल दिए। करीब एक घंटे तक युवक ने कॉलेज में उत्पात मचाय
.
कॉलेज में परीक्षाएं चल रही है। इस कारण सुबह सवा छ: बजे कॉलेज खुल गया। कॉलेज में प्रिंसीपल मिलिंद डांगे, प्रोफेसर उमा प्रवीण, लाईब्रेरियन जयप्रकाश सारवान, चतुर्थ श्रेमी कर्मचारी धर्मेंद्र कैथवास मौजूद थे। अचानक से युवक कॉलेज में नीचे से होता हुआ पहली मंजिल पर पहुंच गया। जोर-जोर से चिल्लाने लगा। अर्धग्न हो गया। तोड़-फोड़ करने लगा। जब कॉलेज प्रिंसीपल ने नीचे से उसे समझाने की कोशिश कर उतरने को कहा तो वह गालियां देना लगा। तब स्टाफ ने भी अपने आपको को कमरे में बंद कर लिया।
प्रिंसीपल ने कालूखेड़ा पुलिस थाने पर सूचना दी। दो जवान पहुंचे। लेकिन वह भी कुछ नहीं कर पाए। पुलिस जवानों ने थाने से ओर बल बुलवाया। धीरे-धीरे ग्रामीण भी हाथों में लट्ठ लेकर एकत्र हो गए। कॉलेज के बाहर भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देख वह चुपचाप कॉलेज सवा 7 बजे नीचे उतर आया। पुलिस ने तुरंत उसे अपने वाहन में बैठाकर थाने लेकर गए।
पूछताछ करने पर जावरा से हुसैन टेकरी से भाग कर आना बताया। पुलिस हुसैन टेकरी लेकर पहुंची। वहां पर पूछताछ की तो पता चला कि वह अपनी मां के साथ इलाज कराने भोपाल से आया है। मानसिक रोगी होने के कारण वह अपनी मां को चकमा देकर भाग था।
15 मिनट देरी से शुरू हुई परीक्षा
कॉलेज में बीएससी फर्स्ट ईयर का फाउंडेशन सेकंड विषय का पेपर भी सुबह 7 बजे से था। 22 विद्यार्थी थे। कॉलेज प्रिंसीपल मिलिंद डांगे ने बताया कि युवक के हंगामे व उत्पात के कारण 15 मिनट देरी से परीक्षा शुरू हो पाई। युवक बहुत डेंजर लगा रहा था।
मां के पास छोड़ा
कालूखेड़ा पुलिस थाना प्रभारी संतोष चोरसिया ने बताया कि हंगामा करने वाला युवक मानसिक रोगी है। भोपाल से अपनी मां के साथ जावरा के हुसैन टेकरी इलाज के लिए आया था। वहां मां को चकमा देकर भागा था। वापस हुसैन टेकरी में मां के पास छोड़ दिया।
[ad_2]
Source link